¡Sorpréndeme!

Auto Expo 2023: अशोक लीलैंड ने पेश किए 2 इलेक्ट्रिक व्हीकल | Ashok Leyland

2023-01-11 673 Dailymotion

#autoexpo #ashokleyland #electricvehicle
देश की राजधानी में ऑटो एक्सपो 2023 शुरू हो चुका है. ऑटो एक्सपो में देश की दिग्गज हेवी व्हीकल कंपनी अशोक लीलैंड ने भी कमर्शियल व्हीकल की भविष्य की तस्वीर दिखाने की कोशिश की है. अशोक लीलैंड ने बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल बॉस को शोकेश किया है. देश में हैवी व्हीकल बेचने वाली कंपनियों के बीच इस बार ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश करने की प्रतिस्पर्धा सी हो गई है.